New Jokes in Hindi for Whatsapp. If you are searching for the latest collection of New Jokes in Hindi for Whatsapp, Funny Jokes in Hindi for Whatsapp, Funny msg for Whatsapp, Whatsapp Image Joke, Whatsapp Funny Messages in Hindi, Hindi Chutkule for entertainment, then we must say you are on the right place. Here is the huge and free collection of New Jokes in Hindi for Whatsapp, Funny Jokes in Hindi for Whatsapp, Funny msg for Whatsapp, Whatsapp Image Joke, Whatsapp Funny Messages in Hindi, Hindi Chutkule. So enjoy it :
New Jokes in Hindi for Whatsapp
New Jokes in Hindi for Whatsapp
एक जरूरी ऐलान :
चीन हमारा दुश्मन है
इसलिए
चाऊमीन का नाम बदलकर
लच्छो देवी रख दिया गया है
😂😂😂😂😂😂😂
Funny Jokes in Hindi for Whatsapp
घर का टीवी बिगड़ जाए तो माता -पिता कहते हैं
बच्चों ने बिगाड़ा है
और
अगर बच्चे बिगड़ जाएँ तो कहते हैं
टीवी ने बिगाड़ा है
😂😂😂😂😂😂😂
New Jokes in Hindi for Whatsapp
शादी में कुछ लड़के ऐसे भी होते हैं
जिन्हें कोई भी चीज़ लाने के लिए भेजो
सीधा लड़कियों के कमरे में जाकर ही ढूँढते हैं
😂😂😂😂😂😂😂
Funny Jokes in Hindi for Whatsapp
यमराज : बोलो प्राणी तुम कहाँ जाना चाहते हो ?
स्वर्ग में या नरक में
प्राणी : प्रभू पृथ्वी से मेरा मोबाइल और चार्जर मंगवा दो
मैं कहीं भी रह लूँगा
😂😂😂😂😂😂😂
New Jokes in Hindi for Whatsapp
पत्नी : आपको पेड़ पर चढ़ना आता है
पति : नहीं
पत्नी : आपसे तो बन्दर भी अच्छा है
15 दिन बाद
पति : अब मुझे पेड़ पर चढ़ना आता है
पत्नी : अब आपमें और बन्दर में फरक क्या है
😂😂😂😂😂😂😂
Funny Jokes in Hindi for Whatsapp
पत्नी : सुनो जी, आज किचन का सारा काम तुम्हे ही संभालना है
पति : क्यों ?
पत्नी : आज मेरी पोस्ट पर लाइक और कमेन्ट बहुत आ रहे हैं
मुझे उनको संभालना है
पति बेहोश
😂😂😂😂😂😂😂
New Jokes in Hindi for Whatsapp
पति : अरी भागवान ये जो तुमने सब्जी बनायी है
इसका नाम क्या है
पत्नी : क्यों ?
पति : अरे भाई मुझसे जब ऊपर ये पूँछा जाएगा कि क्या खा के मरे थे
तो मैं क्या जवाब दूँगा
पति को अगले 3 दिन तक खाना ही नसीब नहीं हुआ
😂😂😂😂😂😂😂
Funny Jokes in Hindi for Whatsapp
ताज़ा रिसर्च से पता चला है कि
सेल्फी लेते समय लड़की का
और बीड़ी सुलगाते समय आदमी का
मुँह एक जैसा हो जाता है
😂😂😂😂😂😂😂
New Jokes in Hindi for Whatsapp
एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर हो जाते थे
फिर समय आया लोग प्यार में अंधे हो जाते थे
और अब लोग प्यार में तोतले हो जाते हैं
“अले मेला बाबू गुच्छा हो गया “
😂😂😂😂😂😂😂
Funny Jokes in Hindi for Whatsapp
मूँगफली खाते वक्त अगर एक दाना भी गिर जाए तो
ऐसी फीलिंग आती है जैसे
कोई पुरखों की संपत्ति हाथ से निकल गयी हो
😂😂😂😂😂😂😂
New Jokes in Hindi for Whatsapp
लड़की : मैं अपने पापा की परी हूँ
लड़का : मैं भी अपने पापा का पारा हूँ
लड़की : पारा… वो कैसे ?
लड़का : क्योंकि मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है
😂😂😂😂😂😂😂
Funny msg for Whatsapp
आंटी : बेटा पहली बार घर आए हो कुछ तो लेना ही पड़ेगा
पप्पू : ठीक है आंटी, अपनी बेटी ही दे दो
आंटी : बेटा, दोबारा घर में कदम रखा तो टाँगें तोड़ दूँगी
😂😂😂😂😂😂😂
New Jokes in Hindi for Whatsapp
आज के ज़माने में सिर्फ बिजली विभाग ही ऐसा है
जो कस्टमर को शुद्ध माल बेच रहा है
विश्वास ना हो तो हाथ लगा के देख लो
😂😂😂😂😂😂😂
Funny msg for Whatsapp
दो बातें हमेशा याद रखना
एक मुश्किल से घवराना नहीं
और दूसरा सर्दियों में नहाना नहीं
😂😂😂😂😂😂😂
New Jokes in Hindi for Whatsapp
पड़ोस वाली आंटी एक घंटे से हमारे दरवाजे पर खड़ी होकर
मम्मी से बातें कर रही थीं
बैठीं इसलिए नहीं क्योंकि उन्हे देर हो रही थी
😂😂😂😂😂😂😂
Funny msg for Whatsapp
जिनके घर शीशे के होते हैं
वो कहीं पर बैठकर दाढ़ी बना सकते हैं
जरूरी नहीं हर डायलाग राजकुमार का ही हो
एकाध हमारा भी हो सकता है
😂😂😂😂😂😂😂
New Jokes in Hindi for Whatsapp
पहली बार कॉलेज जाने वाली लडकियाँ यही सोचती हैं
कि अब तो किरन बेदी बनकर ही यहाँ से निकलूँगी
लेकिन निकलती हैं किसी की भाभी बनकर
😂😂😂😂😂😂😂
Funny msg for Whatsapp
एक शराबी शराब पीकर साधू से टकरा गया
साधू : दुष्ट मैं तुझे श्राप देता हूँ
शराबी : रुकिए महाराज मैं गिलास लेकर आता हूँ
😂😂😂😂😂😂😂
New Jokes in Hindi for Whatsapp
खुद की तारीफ करवाने के लिए लड़कियों का रामबाण तरीका :
“मैं बहुत बुरी हूँ न “
😂😂😂😂😂😂😂
Funny msg for Whatsapp
आज का ज्ञान :
बाहरवीं के बाद ग्रेजुएशन करना उतना ही जरूरी है
जितना मरने के बाद तेहरवीं करना
होता कुछ नहीं है
बस आत्मा को शान्ति मिल जाती है
😂😂😂😂😂😂😂
Thanks for visiting friends. We finally hope guys you all enjoyed all the above latest collection of “New Jokes in Hindi for Whatsapp”, Funny Jokes in Hindi for Whatsapp, Funny msg for Whatsapp, Whatsapp Image Joke, Whatsapp Funny Messages in Hindi, Hindi Chutkule. If you really enjoyed this collection then don’t forget to appreciate our efforts in the comments below.